Header Ads

मेरे गूरूजनो का ज्ञान आप तक(with English translate)

मेरे गुरुजनो का ज्ञान आप तक


आज मै आपसे अपने गुरुजनो द्वारा बताई गयी कुछ बाते आपसे साझा करना चाहता हूँ , जो मुझे आज तक भी याद है और मै आशा करता हूँ की ये बाते आपके  जीवन  को भी वैसे ही प्रकाशित करेगी जैसे आज तक मेरे जीवन को करती आयी है |

English translate- Today I want to share with you some of the things told by my gurus, which I remember even today and I hope that these things will illuminate your life in the same way as my life has been doing till date.

  • परीक्षा देते समय दो बातो का हमेशा ध्यान रखना पहला पेपर कठिन आ जाय तो निराश कभी मत होना और दूसरा अगर सरल आ जाय तो जयादा खुश भी मत होना क्योकि इन दोनों स्थितियो में आपसे गलती होने की सम्भावनाये बढ़ जाती हैं |                           -हिंदी के गुरूजी  
  •  Always take care of two things while giving exam, first, if the paper comes hard then never be disappointed and second, if it comes easy then do not be too happy because in both these situations you are more likely to make mistakes. -Sir of Hindi 
  • जब भी आपको कोई चीज उसके वास्तविक मूलय से कम दाम  पर मिले तो उसे कभी भी बिना सोचे समझे मत लेना क्योकि अक्सर आप ऐसी ही वस्तुओ को खरीदने के बाद पछताते हो |  - हिंदी के गुरूजी

  • Whenever you get something for less than its original price, do not take it without thinking because often you regret buying such items. - Sir of Hindi

  • शिष्य से चाहे हर बार कितनी बड़ी से बड़ी गलती क्यों न करे पर गुरु का ह्रदय अपने शिष्य के प्रति हमेशा से ही बड़ा उदार होता है और अपने शिष्य द्वारा बार बार गलती करने पर भी अंत में शिष्य द्वारा की गयी हर गलती को उसकी भूल मानकर माफ़ कर देता है |        -केमिस्ट्री के सर 
  •  No matter how big a mistake the disciple makes every time, but the heart of the Guru is always very generous towards his disciple and even after making frequent mistakes by his disciple, in the end by accepting his mistake of every mistake made by the disciple. Forgives me. -Sir of Chemistry 
  • पहले आप अपनी आदतों का विकास  करते हैं फिर कुछ समय बाद वही आदते आपका विकास करने में लग जाती है |         -मैथ्स के सर
  • First you develop your habits, then after some time the same habits take place to develop you - Sir of maths

  • असम्भव कहता है कि मैं सम्भव हूँ बस आपको जरूरत है तो सिर्फ बार-बार प्रयास करने की |  - इंग्लिश के सर
 # It is impossible to say that I am possible, you just need to try again and again.  - Sir of english

         👉👉👉 ऐसे और ब्लॉग पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक करो -https://nicethinkxyz.blogspot.com/

No comments

Powered by Blogger.