Header Ads

एक सफल बिजिनेसमैन कैसे बने - (how to become a successful businessman)

 एक सफल बिजनेसमैन कैसे  बने 

How to become a successful businessman



 अगर आप एक सफल बिजिनेसमैन बनना चाहते हो तो मैं आपको आज दस ऐसी बाते बताउगा जिनको अपनी जिंदगी में फॉलो करके आप एक सफल बिजिनेसमैन बन सकते हो | वो दस बाते इस प्रकार से हैं -

English Translate : If you want to become a successful businessman, then today I will tell you ten things that you can become a successful businessman by following in your life. Those ten things are like this

-


1 . स्वास्थ्य को प्रथम प्राथमिकता देने से आपका पूरा ध्यान बिजिनेस के ऊपर लगेगा और बिना स्वास्थ्य के आप क्या कोई भी आदमी किसी भी काम को आसानी से नहीं कर सकता |

1. By giving first priority to health, you will focus all your attention on business and without health, no man can do any work easily.

2 . माइंड के ऊपर इन्वेस्ट ; एक बिजिनेसमैन जब भी इन्वेस्ट के बारे में सोचता है तो उसे सब से पहले अपने माइंड के ऊपर इन्वेस्ट करना चाहिए जिससे आपके बुद्धि का विकास होगा क्योकि बंजर भूमि में फसल उगाने के लिए सबसे पहले बीज की जरूरत पढती है |

2 . Invest Above Mind; Whenever a businessman thinks about an investment, he should first invest on his mind, which will develop your intellect, because the first need for seed is to grow crops in the wasteland.

3 . जुबान का पक्का ; अक्सर लोग बड़े बड़े वादे करके मुकर जाते है पर बिजिनेस में ये आपको काफी नुकसान पंहुचा सकता है इसलिए जो  आप कर सकते हैं वही  आप कह सकते है |

3. Sure of tongue Often people turn back on making big promises but in business it can hurt you a lot, so you can say what you can.



 
 4 . मिलानसार स्वभाव आपके लाइफ में बजीर का घोडा साबित हो सकता है | इसलिए हमेशा मित्रता बनाये रखे , आपकी वाणी लोगो को प्रिय लगे और आपका स्वभाव भी  शांत हो |

4. The matching nature can prove to be a horse in your life. Therefore, always keep friendship, may your speech be loved and your nature should also be calm.

5 . लोगो का विश्वास और प्यार जीतने  की खूबी भी आपके अंदर होनी चाहिए ताकि लोगो के मन में आपके लिए अच्छी भावनाये आये |

5. The ability to win the trust and love of people should also be in you so that good feelings will come in your mind.

6 . निडरता ; यदि आपके अंदर पैसे डूब जाने का डर है तो उसे अपने मन से निकाल दीजिये | वरना एक बड़ा बिजिनेसमैन बनने के बारे में आप पूरी जिंदगी भर सोचते रह जायेगे |

6. Fearlessness; If you are afraid of sinking money, then remove it from your mind. Otherwise, you will be thinking about becoming a big businessman all your life.

7 . सकारात्मक सोच भी आपके अंदर होनी अतिआवश्यक है जो आपको किसी भी हाल में टूटने नहीं देगी |
7. Positive thinking is also very important in you, which will not let you break under any circumstances.

8 . निरन्तरता ; कोई भी व्यवसाय शुरू करना या ख़त्म करना बड़ी बात नहीं है | सबसे कठिन है तो उस व्यवसाय में निरंतरता बनाये रखना |

8. Continuity; Starting or ending any business is not a big deal. The most difficult is to maintain continuity in that business.

9 . गुणवता में सुधार ; यदि आप इसे अनदेखा करते है तो कोई दूसरा आप से आगे निकल सकता है | इसलिए खुद की रणनीति और प्रोडक्ट की क्वालिटी में समय के साथ साथ सुधार लाना जरूरी है |

9. Quality improvement; If you ignore it, someone else can overtake you. Therefore, it is important to improve your strategy and product quality over time.

10 . इन्वेस्ट पर फोकस करे ; यदि आप पैसे कमाने के बाद उन्हें जमा करना सही समझते हैं तो आप गलत है क्योकि जिस दस हजार से आज आप एक फ्रिज खरीद सकते हैं हो सकता है कि दस साल बाद उसी दस हजार से आप एक पंखा तक नहीं खरीद पाए | इसलिए पैसो को ऐसे जगह इन्वेस्ट करना चाहिए जिनका मूल्य समय के साथ बढ़ता हो जैसे जमीन , मकान और सोना कुछ इसके उदाहरण हैं इनका मूल्य समय के साथ बढ़ता है |

10. Focus on the investment, if you think it is right to deposit them after earning money, then you are wrong because the ten thousand from which you can buy a fridge today, you may not be able to buy from that ten thousand a fan tomorrow. Therefore, the money should be invested in a place whose value increases over time, such as some examples are - land, house, gold etc.


👉👉👉ऐसे और ब्लॉग पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक करो-
https://nicethinkxyz.blogspot.com/

No comments

Powered by Blogger.