Header Ads

Rakshabandhan special - ( part-2)


कुछ लाइने पार्ट-1 की -

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗

💗HAPPY RAKSHABANDHAN-2020💗

बाँधेगी  जो राखी तू भाई की कलाई पर वो एक  दिन उतर भी जाएगी ,

फिर एक दिन ऐसा भी आएगा जब तू हम सब को छोड़ के जाएगी |

बढ़ जाएगी दूरियां कुछ इस हद तक कि पैरो से नापी नहीं जाएगी ,

याद तो बहुत आएगी पर बेरहम जिंदगी अपना इतिहास दुबारा नहीं दोहराएगी |
 
💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗


 
अगर आपने इस लेख का पहला पार्ट-1 नहीं पढ़ा तो पार्ट-1 पर क्लिक करे - PART-1

भाई ; ( बहन से ) मैंने आज तक कभी तुम्हारे पैसे को हाथ तक नहीं लगाया |

बहन ; अच्छा तो जो 200 रुपये तुम्हे पिछले महीने मामा ने दिये थे , उसमे से 100 रूपए मुझे देने को कहा था | जो
आज तक मेरे पास नहीं आये | 😟😟

भाई ; लेकिन मामा ने तो ऐसा कुछ कहा ही नहीं था |

बहन ; कहा भी होगा तो तुम कहा देने वाले हो | 😠

भाई ; तुम अपनी बकवास बंद करो मैं तो चला खाना खाने |

बहन : ( कुछ देर बाद ) मम्मी इसने मेरे लिए एक भी पराठे नहीं छोड़े अब मैं क्या खाऊगी ये तो बस अपने बारे में सोचता है | 😡😡😡

भाई ; तो क्या हुआ आज भूखी रह जायेगी तो,कल तो वैसे भी तेरे लिए मैं गिफ्ट ला रहा हूँ वो भी 2000 रूपए का |

बहन ; बस बस रहने दो और मुझे आज अपने कपडे धोने के लिए भी  मत बोलना वो भी कल ही धुलेंगे गिफ्ट मिलने के बाद | मुझे आज बहुत काम है |

भाई ; दिन भर सोने के अलावा भला तुम्हारा क्या काम हो सकता है | 😒😒

बहन ; मैं भी बाजार जा रही हूँ राखी लेने 100 रूपए दे दो लोटा दूगी मैं तुम्हारी तरह नहीं हूँ |

भाई ; सुबह पापा ने तो तुम्हे राखी के लिए 100 रूपये दिए थे | पुरे मोहल्ले में भी बांधोगी तो भी 30 से 40 रूपए बच जायेगे और अगर गाय - भैसो पर भी बांधना चाहो तो भी 5 से 10 रूपए बच जायेगे | 😂😂😂😂

बहन ; मेरे साथ तो मेरी कुछ दोस्त भी जायेगी तो पार्टी तो हो ही जाती है |

भाई ; हम लड़को की पार्टी तो सिर्फ होली और दीपावली में होती है पर तुम लोगो की नवरात्री , शिवरात्री , छट पूजा , गणेश पूजा और अब रक्षाबंधन पर भी होने लगी है | क्या जमाना आ गया | 😃😃😄😄





बहन ; बकवास मत करो 100 रूपए दो मैं जा रही हूँ मेरे पास पैसे बहुत कम है वैसे भी जब तुम्हारे दोस्तों के हाथो में तुम से ज्यादा और सुन्दर राखियां होगी तो तुम्हे कैसा लगेगा | 😌😌😌😔😔

भाई ; अब रुला के मानेगी क्या ये ले 100 रूपए जब वापिस करेगी तो 5% बेरोजगारी टैक्स भी दे देना | 😀😂😂

बहन ; ( बाजार से आने के बाद ) आज का सारा काम हो गया कल रक्षाबंधन है मुझे सुबह जल्दी उठना है मैं तो अब सो रही हूँ |

भाई ; ठीक है में भी सो जाता हूँ |

बहन ; नहीं उठो ! तुम मेरे कमरे में नहीं सो सकते तुम बहुत खर्राटे लेते हो | तुम बाहर सोफे पर सो जाओ , कम से कम आज तो मुझे चैन से सोने दो | 😡😡

भाई ; ये मेरे बाप का भी घर है और तुम्हे कल गिफ्ट चाहिए ना तो चुप चाप सो जा | 😡

बहन ; ठीक है पर खर्राटे मत लेना |

भाई ; मगर एक शर्त है तू भी सांस मत लेना |😆😆😆

बहन ; चुप मैं अब सो गयी |

भाई ; मैं भी |





बहन ; ( सुबह को ) उठ जा एक घंटे से उठा रही हूँ 8 बज गए मुझे राखी बांधनी है और तुम्हारा गिफ्ट भी देखना है |

भाई ; ठीक है मै नहा धोके आता हूँ |

बहन ; जल्दी आना |

भाई ; ( कुछ देर बाद ) लो बांधो अपनी राखी |

बहन ; ( राखी बांधते हुये ) ये मेरी मन पसंद की राखी है कैसी है ? पर तुम्हारे हाथो के काले रंग पर बिल्कुल भी मैच नहीं कर रही है | 😠😠😠😠

भाई ; हम काले हैं तो क्या हुआ बहन वाले हैं | 😂😂😂😂

बहन ; अब मुझे मेरा गिफ्ट दो |

भाई ; ये लो कैसा है ?

बहन ; वाव गुड्डा ! कितना सुन्दर है ये बिलकुल मेरे बचपन वाले गुड्डे की तरह पर थोड़ा सा बड़ा है |

भाई ; हां पर सिर्फ 500 का है मेरे पास इतने ही रूपये थे सॉरी मैं 2000 का नहीं ला पाया | 😔😔😔😔

बहन ; कोई नहीं मुझे अच्छा लगा |

भाई ; तुम्हे याद है तुम सबसे ज्यादा कब रोई थी ?

बहन ; नहीं !

भाई ; मुझे याद है जब बचपन में तुम्हारा गुड्डा खो गया था तब तुम बहुत रोई थी | उस दिन मुझे बहुत बुरा लगा इसलिए मैंने सोचा मैं एक दिन तुम्हे ऐसा ही गुड्डा गिफ्ट करुगा और तुम क्या कह रही थी कि  मेरे दोस्तों के हाथो में मुझसे ज्यादा और अच्छी राखी होगी | वो तो हर रक्षाबंधन पर रहती है पर मुझे कभी बुरा नहीं लगता क्योकि उनके पास हमेशा से ही एक चीज की कमी रहती है वो है तुम्हारी जैसी बहन की |😭😭😭😭

बहन ; ( बहन काफी इमोशनल हो गयी ) तुम भी तो 500 का गिफ्ट देकर कहते हो सॉरी मैं 2000 का गिफ्ट नहीं ला पाया | मेरे दोस्तों को भी आज कितने महेगे- महेगे गिफ्ट मिले होंगे पर क्या उनमे वो प्यार होगा जो तुम्हारे इस 500 के गिफ्ट में है नहीं ना | जो चीज दिल से दी जाती है उसका कोई मोल नहीं  होता | 😔😔😔

भाई ; तुमने तो आज तक मुझे कोई भी चीज के लिए मना नहीं किया , तुम को पता है जब तुम कल रात संजना को फ़ोन कर रही थी तो आगे के 8 नंबर तो मैंने लिख लिए पर पीछे के दो नंबर रह गए अब रक्षाबंधन के दिन अपनी बहन से इतनी तो गुंजाइस कर सकता हूँ | 😂😂😂😂😂😂

बहन ; तुम कभी नहीं सुधरों गे !🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

अंत में दो लाइने मेरी ओर से आपके लिए -------

👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌
 
बचपन से जिन रिश्तो से हमारी खुद की पहचान होती है |

लड़ते हैं हम उन्ही से क्योकि नादानियाँ जिंदगी से अनजान होती है ||

 बांध देते हैं जिंदगी भर के रिश्तो को पल भर में ,

 कुछ धागो में भी इतनी जान होती है ||

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
 
👉👉👉ऐसे और ब्लॉग पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक करो- https://nicethinkxyz.blogspot.com/

2 comments:

  1. 🤩😍😍😜😜🤩💛💚💙💚💜💚💛💜🖤♥️❤️💞💓💗💞💖💖

    ReplyDelete

Powered by Blogger.