Header Ads

Rakshabandhan Special -( part-1)

रक्षाबंधन स्पेशल - (भाग -1)

 
आप सब जानते है की रक्षाबंधन आने वाला है और लॉकडाउन के कारण यदि आप अभी तक अपने घर, परिवार, माँ -बाप और भाई बहन से दूर हैं और आप रक्षाबधन पर घर जाने की तैयारी कर रहे हैं या फिर आप किसी कारणवश रक्षा बंधन पर  घर नहीं जा सकते तो आप दुखी मत होना | आपका ये भाई इस लेख के माध्यम से आज आपको आपके भाई और बहन का बचपन के उस प्यार का अहसास करायेगे जो आप और आपके भाई -बहनो की बीच की दुरी को कुछ हद तक कम जरूर कर देंगा |

कहते हैं जब प्यार हद से ज्यादा बढ़ जाता है तो उसमे लड़ाई झगड़ा होना आम बात हो जाती है पर जब उस प्यार में दुरी आती है तो उन लड़ाईयो की ही कई यादे सबसे पहले आती हैं | ये कहानी भी दो ऐसी ही भाई बहन की है | शुरू करने से पहले आपके लिए एक लाइन मेरी और से -

हम साथ रहेंगे तो एक दूसरे से लड़ेंगे और अगर कभी हम अलग हो गए तो इस जिदगी और अपनी-अपनी तन्हाइयो से लड़ेंगे |

रक्षाबंधन से एक दिन पहले की सुबह से -

 
बहन; (भाई से) उठ जा सुबह के दस बज रहे हैं | अब तक कुम्भकरण की तरह सोया है और मैं सुबह 6 बजे उठ गयी | 

भाई; तो तुमने कोनसा तीर मार दिया सुबह 6 बजे उठकर, सोने दे मुझे डीस्टब मत कर |

बहन; मैंने  झाड़ू मारा, खाना बनाया और नहा भी गयी | 

भाई; हर रोज तू  मेरे से पहले उठकर नहा जाती  है पर 
तेरी बदबू इस पुरे घर में सिर्फ मुझे ही क्यों आती है | 😃😃😃

बहन; अच्छा। .............. लगता है हर रोज की तरह तुम्हारा पापा से पीटने का नम्बर फिर से आया है,
डेयरी बंद होने वाली है और तुमने अभी तक दूध भी नहीं लाया है | 😆😆😆😆

भाई; आज बचा दे यार तू कहे तो आज के सारे बर्तन मैं धो लूँगा | 😂😂😂

बहन; ठीक है फिर बचा तो लूगी पर बर्तन धोने के बाद तुम्हे मेरी खोई हुई घडी खोजनी पड़ेगी, बोलो मंजूर है?😆😆

भाई; उस घडी को गुम हुये दो महीने हो गए आज तक नहीं मिला तो अब कहां से मिलेगा | 😲

बहन; ठीक है फिर मैं पापा से कह के आती  हूँ | 😨😨😨

भाई; रुक में अभी तेरी घडी लेके आता  हूँ | 

बहन; इसका मतलब तुमने मेरी घडी छुपाई थी | मुझे अभी के अभी मेरी घडी  चाहिए नहीं तो मैं पापा से कह दूंगी सब कुछ | 😡😡😡😡😡😡😡

भाई; ये ले मर, देख कितना सम्भाल के रखा था मैंने पूरा गिफ्ट के अंदर पैक करके रखा था  | 

बहन; अच्छा तो तुम कही कल रक्षाबंधन पर मेरी ही घडी पैक करके  मुझे ही देना चाहते थे क्या?😡😡

भाई; ना ना ना ...... हाँ .... हाँ .... हाँ!😝😝😝😝😝

बहन; क्या ना और क्या हां और ये क्या तुमने इस गिफ्ट पर मेरे दोस्त सोनिया का नाम क्यों लिखा है | अच्छा तो तुम  मेरी चुराई घडी सोनिया को देना चाहते थे | अब तो पापा में बोलना ही पड़ेगा ऐसा भाई किसी का नहीं होगा | 😡😡😱😱😱

भाई; जो भी है तुम्हे  तुम्हारी घडी तो मिल गयी ना वैसे भी कौनसे तुम उसे रोज पहनती थी |

बहन; कुछ भी कहो मैं तो पापा में बता कर रखूगी की तुम रात 12 बजे तक पढाई नहीं बल्कि लड़कियों से फोन पर बाते करते हो जिनमे मेरे कुछ दोस्त भी हैं |😡😡

भाई; तो इसमें मेरी क्या गलती है तुम अपने दोस्तों को क्यों नहीं कहती , वही पहले फ़ोन करते हैं मुझे मैं उठाऊगा नहीं तो क्या करुगा |😖😖😖

बहन; मेरी सारी दोस्त कहती हैं की तुम उन्हें परेशान करते हो और मुझे पता है की उन सबका नंबर भी तुमने मेरी डायरी  से चुराया है | आखिर पापा ने तुम्हे फोन घर के कामो के लिए दिया था या लड़कियों से बाते करने के लिए |😯😯😯

भाई; तुम्हारी सारी सहेलियों से मैं कब बात करता हूँ! संजना से पूछो अभी कि  मैंने कभी उसे फ़ोन करके परेशान किया |🙉🙉

बहन; हां क्योकि वो मेरी बस्ट फ्रेंड है इसलिए उसका नंबर मैंने डायरी में नहीं लिखा है क्योकि मुझे उसका नंबर याद है पर तुम्हे तो उसका नाम भी बहुत याद है | वह और लड़कियों की तरह नहीं है जो तुझ जैसे गधे से बात करे |😃😃😃😃

भाई: कल रक्षाबधन है और तुम रोज की तरह आज भी मुझसे लड़ाई कर रही  हो एक मैं हूँ जो कल रात  12 बजे तक सोच रहा था की अपनी बहन के लिए मैं क्या गिफ्ट लाऊ वो भी पुरे दो हज़ार का पर इसके बदले तुम्हे भी मेरा एक काम करना होगा | 😒😒😒

बहन; आ गए न अपनी औकात पर लेकिन मैं तुझे संजना का नंबर नहीं देनी वाली हूं और तुम ये दो हज़ार का गिफ्ट बोलकर मुझे उल्लू मत बनाओ बचपन से आज तक तुमने मुझे रक्षाबधन पर वो 100 रूपए वाली नारंगी की टॉफी के पैकेट के आलावा कुछ दिया है। |😪😪😪😪😪

भाई ; ये सब छोड़ और मुझे एक हज़ार रूपए दे तुझे गिफ्ट लाने के लिए मेरे पास एक ही हज़ार है |

बहन ; जिसके लिए गिफ्ट लाना उसी से पैसे मांग रहे हो ऐसा भी कभी होता है | सोनिया से भी मांगा  था तुमने पैसे मेरे से क्यों मांग रहे हो | 😡

भाई ; मैं तुम्हारे पैसे नहीं मांग रहा हूँ अपने पैसे मांग रहा हूँ | 😗

बहन ; तुम्हारे कौन से  पैसे , मेरे पास तुम्हारा कोई पैसा नहीं है |  😯😯😲

भाई ; जो हमने साथ मिलकर जमा किये थे | तुमने ही तो कहा था जिसके पास जितना आएगा वो उतना जमा करेगा और जिसको जितना चाहिए वो उतना निकालेगा ,,,भूल गयी क्या | 😂😂😂

बहन ; नहीं कैसे भूल सकती हूँ अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती को , तुमने एक बार 100 का नोट डाला था और दस बार एक एक करके 100 के दस नोट निकाले थे  | जिसमे से 200 बचे थे वो आज भी तुमपे उधार है | जब तक तुम इस घर में हो मेरे पास एक भी पैसा नहीं रहने दोगे तुमने मेरी आर्थिक स्थिति अफ्रीका के देशो से भी बुरी कर रखी है |😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

**********************************************************************************

अगर आपको इस लेख का पार्ट -1 अच्छा लगा तो हमें जरूर बताना ताकि हम इसका पार्ट- 2 आप तक पंहुचा सके और एक बात जरूर याद रखना कि कुछ लोग भाई बहन के इस त्यौहार पर चाह कर भी घर नहीं आ पाते उनको भी इस प्यार का अनुभव कराना आपकी जिम्मेदारी है ताकि एक पल के लिए ही सही उनको अपने भाई बहन का पास होने का अहसास हो |

अंत में जाते जाते दो लाइने आपके लिए -

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
 
बाँधेगी  जो राखी तू  भाई की कलाई पर वो एक  दिन उतर भी जाएगी ,

फिर एक दिन ऐसा भी आएगा जब तू हम सब को छोड़ के जाएगी |

बढ़ जाएगी दूरियां कुछ इस हद तक कि पैरो से नापी नहीं जाएगी ,

याद तो बहुत आएगी पर बेरहम जिंदगी अपना इतिहास दुबारा नहीं दोहराएगी |
 
💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗  
 

  >>>>>> PART-2


👉👉👉ऐसे और ब्लॉग पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक करो- https://nicethinkxyz.blogspot.com/
 
 




2 comments:

Powered by Blogger.