current affairs january 2020 in hindi (1)
BEST MONTHLY CURRENT AFFAIRS 2020
![]() |
january 2020 |
1. हाल ही में आयी FSI की रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य में सबसे बड़ा वन क्षेत्र है ?
= मध्यप्रदेश ( 2. आंध्रप्रदेश , 3. छत्तीसगढ़ )
2. हाल ही में जारी स्वच्छ सर्वेक्षण रिपोर्ट में कौन शीर्ष पर रहा है ?
= इंदौर , मध्यप्रदेश ( 2. भोपाल , 3. सूरत )
3. हाल ही में रेलवे सुरक्षा बल ( RPF ) का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?
= रेलवे सुरक्षा बल सेवा
4. हाल ही में दृष्टिहीनों के लिए MANI APP किसने लॉन्च किया है ?
= भारतीय रिज़र्व बैंक
5. हाल ही में उमारो सिस्कोंको अम्बलो ने किस देश के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है ?
= गिनी बिसाऊ
6. हाल ही में किसे रेलवे बोर्ड का चेयरमैन पुनः नियुक्त किया गया है ?
= वी के यादव
7. हाल ही में लाइ हराओबा पर्व का शुभारम्भ कहाँ हुआ है ?
= त्रिपुरा
8. हाल ही में विश्व पुस्तक मेले का 28 वा संस्करण कहाँ आयोजित किया जायेगा ?
= प्रगति मैदान , दिल्ली
* थीम - गाँधी ; लेखकों के लेखक
9. हाल ही में किस देश के जनरल कासिम सुलेमानी की मृत्यु हुई है ?
= ईरान
10. हाल ही में ISRO ने छोटे उपग्रहो के प्रक्षेपण के लिए नया प्रक्षेपण केंद्र कहाँ स्थापित करने की घोषणा की है ?
= तमिलनाडु
* तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले थुतुकुड़ी में 2300 एकड़ भूमि पर स्थापित किया जायेगा |
11. हाल ही में अंटार्कटिका की सबसे ऊँची चोटी पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र की महिला कौन बनी है ?
= मालावथ पूर्णा ( तेलंगाना )
12. हाल ही में किसने 2020 को "Year of the Nurse and the Midwife " घोषित किया है ?
= WHO ( WORLD HEALTH ORGANIZATION )
* वर्ष 2020 फ्लोरेस नाइटिंगेल के जन्म ( 12 मई 1820 ) का 200 वा साल के उपलक्ष्य पर इसकी घोषणा की गई |
13. हाल ही में जारी ITTF की ताजा रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है ?
= मानव ठक्कर ( गुजरात )
* ITTF - International Table Tennis Federation
14. हाल ही में ATP टेनिस कप 2020 की शुरुआत कहाँ हुई है ?
= ऑस्ट्रेलिया
15. हाल ही में मिस टीन इंटरनेशनल 2019 का खिताब किसने जीता है ?
= आयुषी ढोलकिया ( गुजरात )
16. हाल ही में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पहले संस्करण की मेजबानी कौन करेगा ?
= भुवनेश्वर , ओडिशा
* स्थल - KIIT विश्वविद्यालय ( भुवनेश्वर )
17. हाल ही में ISRO ने किस राज्य में देश का पहला अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने की घोषणा की है ?
= कर्नाटक
18. हाल ही में किस के ऊपर लिखी गयी पुस्तक कर्मयोध्दा ग्रंथ का विमोचन किया गया है ?
= नरेन्द्र मोदी
* इस पुस्तक का विमोचन अमित शाह ने किया |
19. हाल ही में किस राज्य में विक्रम साराभाई चिल्ड्रन इनोवेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी ?
= गुजरात
20. हाल ही में जोरान मिलनोविच ने किस देश के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है ?
= क्रोएशिया
21. हाल ही में 16 वां प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया गया है ?
= 9 जनवरी
22. हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2020 में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है ?
= जापान ( 191 देशों में फ्री वीजा )
23. हाल ही में राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया गया है ?
= 12 जनवरी
24. हाल ही में हैथम बिन तारिक अल सईद ने किस देश के सुल्तान के रूप में पदभार संभाला है ?
= ओमान
* ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद की मृत्यु होने के कारण |
25. हाल ही में एथलीट ऑफ़ द ईयर 2019 के लिए किसे नामांकित किया गया ?
= रानी रामपाल ( महिला हॉकी कप्तान )
26. हाल ही में किस राज्य की विधान सभा ने अपना नया लोगो अपनाया है ?
= अरुणाचल प्रदेश
* यह प्रतीक चिन्ह राज्य की विशिष्ट पहचान और संस्कृति को दर्शाता है |
27. हाल ही में रॉबर्ट अबेला किस देश के नये प्रधानमंत्री बने हैं ?
= माल्टा
28. हाल ही में विश्वा इज्तेमा का पहला चरण कहाँ शुरू हुआ है ?
= ढाका , बांग्लादेश
29. हाल ही में त्साई इंग वेन ने किस देश के राष्ट्रपति का दूसरी बार चुनाव जीता है ?
= ताइवान
30. हाल ही में किसे BCCI के पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा ?
= जसप्रीत बुमराह
* महिला टीम में पूनम यादव को यह अवॉर्ड दिया जायेगा |
31. हाल ही में कोलकाता पोर्ट का नाम बदलकर किस नाम पर रखा गया ?
= श्यामा प्रसाद मुखर्जी
* कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 साल पूरे होने पर यह नाम बदला गया |
32. हाल ही में मलेशिया मास्टर्स 2020 का किताब किसने जीता ही ?
= केंटो मोमोटा ( Japanese badminton player )
33. हाल ही में मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस से किसे सम्मानित किया गया ?
= डॉ एम एस स्वामीनाथन ( हरित क्रांति के जनक )
* यह पुरस्कार उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने प्रदान किया | इस पुरस्कार में 5 लाख नकद और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है |
34. हाल ही में 72 वां सेना दिवस कब मनाया गया ?
= 15 जनवरी
35. हाल ही में CRPF के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
= आनन्द प्रकाश माहेश्वरी ( 35 वें )
No comments