Header Ads

Reality of smart study ( REALITY OF LIFE)

  REALITY OF SMART STUDY


अक्सर आपने अपने एजुकेशन लाइफ में स्मार्ट स्टडी का नाम तो सुना ही होगा | आज में इस टॉपिक पर अपने विचार रखना चाहता हूँ | सबसे पहले लोग स्मार्ट स्टडी कहते किसे हैं | जैसे ऑनलाइन क्लास लेना , प्रैक्टिकल पर फोकस करना कुल मिलाकर आधुनिक तकनिकी का प्रयोग करके शिक्षा प्राप्त करना | यहाँ तक तो सब ठीक है पर इसमें और भी कुछ है जैसे  किसी टॉपिक , लेसन या  सब्जेक्ट में इम्पोटेंट पॉइंट को ही पढ़ना और पिछले सालो के पूछे गए पेपरों का हल करना एवं उसी के अनुसार पढाई करना |

 Often you must have heard the name of smart study in your education life. Today I want to put my thoughts on this topic. First of all, what are people called smart studies. Such as taking an online class, focusing on practical and overall getting education using modern technology. Even so, all is well, but there is more such as reading the important point in the topic, lesson or subject and solving the papers asked in previous years and studying accordingly.

  कहने का अर्थ तो यही है की कम समय में या कम इनपुट देकर अधिक आउटपुट प्राप्त करना भी स्मार्ट स्टडी है | इसके लिए आपको परीक्षा की दृष्टि से इम्पोर्टेन्ट प्रश्न ,टॉपिक और लेसन को पढ़ना चाहिए पर सवाल यह है की वास्तविक ज्ञान का कोई महत्व ही नही रहा । क्या इस पूरे जीवन मे हमारा लक्ष्य सिर्फ परीक्षाओ को पास करना ही रह गया है ।

That is to say, getting more output in less time or by giving less input is also a smart study. For this, you should read important questions, topics and lessons from the examination point of view, but the question is that there is no importance of real knowledge. Is our goal in this whole life just to pass the examinations?

  इस प्रकार की पढाई से किसी परीक्षा में हम 99 % तो ला सकते हैं पर अपने दैनिक जीवन में वो 99 % क्या 5 % के बराबर है |इस पुरे  स्मार्ट स्टडी के एजुकेशन सिस्टम को हम एक उधाहरण  से समझते हैं |

 With this type of study, we can bring 99% in an exam, but in our daily life, that 99% is equal to 5%. We understand the education system of this whole smart study with an example.



 
सवाल = पानीपत की प्रथम लड़ाई कब लड़ी गयी ? 
 
छात्र = 1526 ई. में |

Question = When was the first battle of Panipat fought?

Student = in 1526 AD.

सवाल = पानीपत की प्रथम लड़ाई किन किन के बीच लड़ी गयी ?

छात्र = बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच |

 Question = First battle of Panipat was fought between

Student = Between Babar and Ibrahim Lodi.

सवाल = पानीपत की प्रथम लड़ाई में किस की जीत हुई थी ?

छात्र = बाबर की |

 Question = Who won the first battle of Panipat?

Student = Babar's.


सवाल = पानीपत की लड़ाई में इब्राहिम लोदी की रणनीति में क्या कमी रही गयी जिसके कारण उसकी हार हो गयी थी ?

छात्र = इस प्रकार के प्रश्न परीक्षा में नहीं पूछे जाते और न तो  पूछे गए और न ही कभी पूछे जायेगे | 🙏🙏🙏🙏

Question = What was the lack of Ibrahim Lodi's strategy in the battle of Panipat due to which he was defeated?

Students = These types of questions are not asked in the examination and neither were asked nor will they ever be asked.

 कहते हैं कि इन्सान सिर्फ अपनी ही नहीं  बल्कि दुसरो की गलतियों से भी काफी कुछ सीख सकता है परन्तु  छात्र का कहना भी गलत नहीं है भला इब्राहिम लोदी की गलती से हमे क्या सीख मिलती है हमे कौन सा बाबर के साथ युद्ध लड़ने जाना है , हमें तो बस 99 % लाना है |✋✋✋✋✋✋✋

It is said that not only man can learn a lot from his own mistakes but also from the mistakes of others, but it is also not wrong to say that what can we learn from Ibrahim Lodi's mistake, which one do we have to go to war with Babar? We just have to bring 99%.

 👉👉👉ऐसे और ब्लॉग पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक करो- https://nicethinkxyz.blogspot.com/


2 comments:

Powered by Blogger.